Attitude Jabardast Shayari 2023 | एटिट्यूड जबरदस्त शायरी 2023 | ਏਟਿਟੂਡ ਪੋਲ ਸ਼ਾਯਰੀ 2023 | எட்டிடூட் பால் ஷாயரி 2023:
Zabardast Attitude Status in Hindi - हेलो दोस्तों, अगर आप Zabardast Attitude Status in Hindi में ढूंढ रहे हो तो आप बिलकुल सही जगह पर है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Zabardast Attitude Status in Hindi की ज़बरदस्त कलेक्शन लेकर आये है। आप इन स्टेटस को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। उम्मीद है के आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।
-
सफलता का रास्ता बना बनया नहीं
मिलता स्वयं बनाना पड़ता है जिसने
जैसा मार्ग बनाया उसे वैसी ही मंजिल
मिलती है
- ऊँचा उठने है तो अपने अन्दर के
अहंकार को निकलकर स्वयं को
हल्का कीजिये क्योकि ऊँचा वही
उठता है जो हल्का होता है
- हमारे आलस्य की सजा सिर्फ हमारी
असफलता नहीं है दुसरो की सफलता
भी है
- बिना असफलता के सफलता का कोई
स्वाद नहीं है उसकी कोई समझ नहीं है
- बारूद जैसा है मेरी शक्शियत जहा से गुजरता
हूँ लोग जलना शुरू कर देते है
- तू बेशक अपनी महफ़िल में मुझे बदनाम करती
है..लेकिन तुझे अंदाजा भी नहीं की वो लोग भी
मेरे पैर छूते है जिन्हें तू भरी महफ़िल में सलाम
करती है
- हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी
विफलता है
- हमेशा याद रखिये की सफलता के लिए
किया गया आपका अपना संकल्प किसी
भी और संकल्प से ज्यादा महत्व रखता
है
- अपनी जिन्दगी के अलग ही उसूल है यार की
खातिर तो कांटे भी कबूल है हसकर चल दू
कांच के टुकडो पर भी अगर यार कहे ये मेरे
बिछाए हुए फुल है
- चाँद अधुरा है सितारों के बिना गुलशन अधुरा है
बहारो के बिना समुंदर अधुरा है किनारों के
बिना जीना अधुरा है आप जैसे दोस्तों के बिना
- क्या मांगू खुदा से आपको पाने के बाद किसका
करू इंतज़ार आपके आने के बाद क्यों दोस्तों पे
जान लुटाते है लोग मालुम हुआ आपको दोस्तों
बनाने के बाद
- तलाश करोंगे तो कोई मिल ही जायेगा पर
हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा कोई चाहत से
देखेगा तो जरुर पर निगाहे हमारी कहाँ से
लाएगा
-
जिन्दगी जीने के दो तरीके होते है
पहला जो पसंद है उसे हासिल करना
सिख लो दूसरा जो हासिल है उसे
पसंद करना सिख लो
-
व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले
मर जाता है और वो अपने अच्छे और
बुरे कर्मो का फल ही भुगतता है
और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग
जाता है
-
एक मिनट की सफलता बरसो की
असफलता की कीमत चूका देती है
-
एक शक्तिशाली सोच और आत्मा
केन्द्रित होकर आप वो सभी पा
सकते है जो आप पाना चाहते है
-
असफलता अनाथ होती है मगर
सफलता के माँ, बाप, रिश्तेदार,
दोस्त सभी होते है
-
हम आज भी अपने हुनर में दम रखते है
होश उड़ जाते है लोगो के जब हम Group’
में कदम रखते है
-
हम दुश्मन को भी बड़ी पवित्र सजा देते है हाथ
नहीं उठते बस नजरो से गिरा देते है
-
प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे खुद से भी
ज्यादा तुम पर ऐतबार करे तुम बस एक बार
कहो की रुको दो पल और वो उन दो पलों के
लिए पूरी जिन्दगी इंतजार करे
-
जीने की उसने हमे नई अदा दी है खुश रहने की
उसने दुआ दी है आये खुदा उसका सारा जहाँ
देना जिसने अपने दिल में जगह दी है
Attitude Jabardast Shayari 2023 | एटिट्यूड जबरदस्त शायरी 2023 | ਏਟਿਟੂਡ ਪੋਲ ਸ਼ਾਯਰੀ 2023 | எட்டிடூட் பால் ஷாயரி 2023:
-
भूल कर आपको जायेंगे कहाँ एक पल भी
जमीन पर जी पाएंगे कहाँ आपसे ही मुस्कुराहट
है जिन्दगी में बिन आपके खुश रह पाएंगे कहाँ
-
आप खुद नहीं जानते आप कितने प्यारे हो जान
हो हमारी पर जान से प्यारे हो दूरियों के होने से
कोई फर्क नहीं पड़ता आप कल भी हमारे थे
और आज भी हमारे हो
-
प्यार करने वालो की किस्मत ख़राब होती है हर
वक्त इन्तेह की घडी साथ होती है वक्त मिले तो
रिश्तो की किताब खोल के देख लेना दोस्ती हर
रिश्ते से लाजवाब होती है…|
-
भले नाम बड़ा नहीं
है हमारा लेकिन
फिर फी आजतक
हमने कभी काम
छोटे नहीं किये
-
जीवन में एक बार जो फैसला कर लो तो
फिर पीछे मुड़कर मत देखना वाले इतिहास नहीं
बनाते
-
नौजवान व्यक्ति को आगे बढने के लिए
उसे हर संभव तरीके से अपना विकास
करना चाहिए ऐसा कभी नहीं शक
करना चाहिए की कोई उसके रस्ते में
रुकावट हो सकता है
-
अगर पहले हम ये जन लें की हम कहाँ
पर है और हम किस दिशा में जा रहे है
तो हमे क्या और कैसे करना चाहिए
इसका बहतर निर्णय कर सकते है
-
साधारण दिखने वाले लोग ही दुनिया के
सबसे अच्छे लोग होते है यही वजह है
की भगवान ऐसे बहुत से लोगों का
निर्माण करते है
-
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
दोस्तों ये मुझे जीतने नहीं दे रही और
हार में मान नहीं रहा
-
लोगों के साथ सलूक करते वक्त याद
रखिये की आप तर्कशील प्राणियों के
साथ नहीं बल्कि भावनात्मक प्राणियों
के साथ काम कर रहे है